top header advertisement
Home - उज्जैन << 60 वर्ष तक की महिलाओं ने सीखा नृत्य

60 वर्ष तक की महिलाओं ने सीखा नृत्य


उज्जैन। मृणालिनी संगीत कला संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय निःशुल्क नृत्य प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरूवार को हुआ। शिविर के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर अभिनंदन किया गया। 

संस्था निदेशक मृणालिनी चैहान ने बताया कि शिविर में 20 से अधिक महिलाओं ने नृत्य की कई विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं में 60 वर्ष की महिलाएं तक शामिल रही। कुछ महिलाओं ने तो पहली बार ही नृत्य सीखा। समापन अवसर पर साधना मालवीय ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है आप घरेलू महिलाएं इसका उदाहरण है।

Leave a reply