इस चर्च में पादरी की जगह रोबोट देता है आर्शीवाद !
बर्लिन। आपने अब तक चर्च में पादरी के रूप में इंसान को ही देखा होगा। लेकिन आप किसी चर्च में जाएं और वहां पर पादरी के जगह रोबोट लोगों को आशीर्वाद देता मिले तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, जर्मनी के एक चर्च में रोबोट पादरी लॉन्च किया है। इस रोबोट पादरी के हाथों से रोशनी की किरण निकलती है और लोगों को आशीर्वाद मिलता है। ब्लेस यू-2 नाम के इस रोबोट को ऐतिहासिक कस्बे विटेनबर्ग में लॉन्च किया।
यह लांचिंग जर्मन पादरी मार्टिन लूथर की द नाइंटी फाइव थीसिस के प्रकाशन के 500 साल पूरे होने के मौके पर की गई। इसे इवांजेलिकल चर्च ने बनाया है। यह रोबोट दिखने में धातु के डिब्बे जैसा है, जिसकी दो बांहें हैं।
चर्च के अनुसार, इस रोबोट बिल्कुल मनुष्य जैसा दिखने वाला नहीं बनाया है। आशीर्वाद देने से पहले रोबोट लोगों से पूछता है कि वे आशीर्वाद पुरुष की आवाज में लेना चाहते है या फिर महिला की आवाद में। इसके बाद पूछता है कि उन्हें किस तरह का आशीर्वाद चाहिए। व्यक्ति की इच्छा जानने के बाद रोबोट मुस्कुराते हुए बांहें फैला लेता है और आशीर्वाद देता है। इसके बाद रोबोट के हाथों से प्रकाश निकलता है और यह बाइबिल की पंक्तियां पढ़ते हुए कहता है, ईश्वर तुम्हें आशीर्वाद दें और तुम्हारी रक्षा करें।
चर्च के प्रवक्ता सेबेस्टियन वोन गेहरेन ने कहा कि यह शुरुआत प्रयोग के तौर पर किया गया है। बहुत से लोग रोबोट से आकर्षित होकर हर सुबह-शाम चर्च आ रहे हैं। कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं। उनका कहना है कि मशीन किसी पादरी के आशीर्वाद की जगह नहीं ले सकती। रोबोट पादरी का यह प्रयोग लोगों की चर्च में रुचि बढ़ाने के लिए किया गया है। कहा जा रहा है कि कई लोग रोबोट से आकर्षित होकर हर सुबह-शाम चर्च आ रहे हैं।