महाकाल मंदिर के शिवलिंग पर पंचामृत को हाथ से मला नहीं जायेगा
अभिषेक में सवा लीटर दूध का ही इस्तेमाल किया जायेगा।
प्रशासक ने पुजारियो से सौजन्य भेंटकर बैठक ली।
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रषासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस.रावत ने 1 जून को प्रशासक कक्ष में शाम को महाकाल मंदिर के पुजारियो से सौजन्य भेंट कर मंदिर की व्यवस्थाओ एवं उसके विकास संबध में विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि मंदिर के गर्भ गृह में स्थित शिवलिंग का क्षरण न हो इसके लिये दर्शनार्थियो के द्वारा चढ़ाये जाने वाले पंचामृत को शिवलिंग पर हाथ से मला नहीं जायेगा। अभिषेक करने वाले श्रद्धालु मात्र सवा लीटर दूध का ही इस्तेमाल ही करेगे। बैठक में पुजारियो के द्वारा दिये गये सुझावो का नियमानुसार मंदिर प्रबंध समिति पालन करेगी। प्रशासक ने पुजारियो को आश्वस्त किया है कि मंदिर की परंपराओ पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। आम श्रद्धालुओ से अनुरोध किया गया है कि अभिषेक/पूजन /पंचामृत की सामाग्री की क्वालिटी ठीक से लाई जाये ताकि शिवलिंग का क्षरण न हो सके।
बैठक में प्रशासक श्री रावत ने पुजारियो से कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की ख्याति पूरी दुनिया में फैली हुई है और दिनो-दिन प्रतिवर्ष मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ में काफी वृद्धि हो रही है। इसलिये विश्वसनीयता भी हमारे मन में बनी रहनी चाहिए। मंदिर की प्रतिष्ठा एवं उसके विकास में हम सबकी भागीदारी होना आवश्यक है। दर्शनार्थियो के लिये मंदिर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में हम सबकी भागीदारी होना चाहिए। प्रशासक श्री रावत ने मंदिर के पुजारियो एवं पुरोहितो को निर्देश दिया है कि वह आचरण नियमो का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में जब अधिक भीड़ होगी उस समय गर्भ गृह में लगभग आधे घंटे अभिषेक कराने पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान अभिषेक कराने वाले श्रद्धालुओ को इंतजार करना पड़ेगा बैठक में पुजारी प्रदीप गुरू, पुजारी आशीष गुरू, संजय पुजारी, रमन त्रिवेदी, दिनेश पुजारी आदि ने मंदिर की व्यवस्थाओ पर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास, सुश्री प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्धय श्री दिलीप गरूड़ एवं श्री एस.पी दीक्षित, पुजारी राजेश शर्मा, श्री बाला गुरू, श्री कैलाश गुरू, श्री विजय पुजारी, श्री अर्पित पुजारी, श्री अमर पुजारी, श्री संदीप त्रिवेदी, श्री प्रषांत पुजारी, श्री चंद्रमोहन पुजारी, श्री आकाश पुजारी आदि उपस्थित थे।