महाकाल मंदिर प्रांगण में एक महिला श्रद्धालु ने निकाली झाडू
उज्जैन । सनातन धर्म में इस प्रकार की कई एैसी परम्पराएं है, पर लोग इन परम्पराओं को समय-समय पर भूलते चले जा रहे है, लेकिन सिक्ख समुदाय में आज भी सनातन परम्पराओं का निर्वाह किया जा रहा है। उसी परम्परा का एक जीवन्त उदाहरण गुरूवार 1 जून को महाकाल मंदिर प्रांगण में देखा गया जहां एक महिला श्रद्धालु बी.व्ही.जी. की एक सफाई कर्मी महिला से झाडू लेकर स्वयं झाडू लगाने लगी। श्रद्धालुओं के लिए यह एक प्रेरणादायक कार्य है।