top header advertisement
Home - उज्जैन << पैसा निकालने के बाद भी कोई हितग्राही मकान नहीं बनाता है तो धारा- 151 के तहत जेल भेजा जाएगा

पैसा निकालने के बाद भी कोई हितग्राही मकान नहीं बनाता है तो धारा- 151 के तहत जेल भेजा जाएगा


 

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की

      उज्जैन । कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम या द्वितीय किश्त की राशि निकालने के बाद हितग्राही मकान न बनाते हुए किसी अन्य कार्य में उक्त राशि खर्च कर देता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए धारा- 151 में उसे जेल भेजा जाये।  कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी तरह का फ्रॉड बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना ही गुणवत्ता से कोई समझौता किया जाएगा।  कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि आवास बनने के बाद पहली बारिश में यदि छत लीक होती है तो संबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  कलेक्टर ने आज यह बात जिले के एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, एडीओ की बैठक में समीक्षा के दौरान कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जी.आर.भी मौजूद थे।

      बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 9896 आवास स्वीकृत किए गये हैं।  इनमें से 9617 में प्रथम किश्त, 4061 में द्वितीय किश्त तथा 1309 प्रधानमंत्री आवास में तृतीय किश्त जारी कर दी गई है।  जिले में अब तक 148 आवास पूर्ण हो चूके हैं।  कलेक्टर ने जिले के सभी उपयंत्रीयों को 30 जून तक समय देते हुए निर्देशित किया है कि प्रगतिरत आवासों को पूर्ण करवाएं तथा प्रत्येक उपयंत्री एक-एक मॉडल प्रधान मंत्री आवास का निर्माण करवाए जिसको देखक कर हितग्राही वैसा ही आवास बनाने के लिए प्रेरित हो सकें।  कलेक्टर ने खाद्यय नियंत्रक को निर्देश दिये है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना में महिला हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत गैस किट प्रदान करें।

सामाजिक आर्थिक सर्वे से कोई वंचित न रहे

      कलेक्टर ने बैठक में सभी जनपदों को निर्देशित किया है कि वे सामाजिक आर्थिक सर्वे का कार्य अपने-अपने क्षेत्रों में करवाएं।  कोई भी गरीब व्यक्ति सामाजिक आर्थिक गणना से वंचित न रहें।  उल्लेखनीय है कि जिले में 22170 परिवार सर्वे से छूटे हुए थे इनमें से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में 16802 परिवारों को पात्र परिवार के रूप में पाया गया।  इसी सामाजिक आर्थिक सर्वे के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का आवंटन किया जा रहा है। 

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की

      कलेक्टर ने 31 मई को समाप्त हुए ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की।  समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर विभिन्न विभागों द्वारा हितग्रहियों को लाभान्वित किया जाए।  उन्होंने कपिलधारा योजना में अधिक से अधिक विधवा हितग्राहियों को कूप स्वीकृत करने को कहा है। 

घट्टिया जनपद के सीईओ और एपीओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

     कलेक्टर ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में लापरवाही बरतने पर घट्टिया जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सहायक परियोजना अधिकारी के विरूद्ध कार्यवावाही करने लिए जिला पंचायता के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है।  इसी तरह उन्होंने ऐसे सचिव एवं रोजगार सहायकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने को कहा है, जिन्होंने अभियान में ठीक से काम नहीं किया है। 

      बैठक में जानकारी दी गई कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अभियान के दौरान जिले में कुल 303 खेल मैदान स्वीकृत किए गये है, इनमें 242 का कार्य प्रारंभ हो चुका है।  इसी तरह 460 मोक्षधाम भी स्वीकृत किए गये हैं।  जिले में 213 नवीन तालाब चिन्हित किए गये है तथा 277 सुदूर सड़क योजना स्वीकृत की गई है।  

Leave a reply