राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिये आधार होगा अनिवार्य
उज्जैन । केन्द्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पात्रता पत्र में आधार नम्बर अंकित करना अनिवार्य होगा। साथ ही पत्र के साथ आधार कार्ड की प्रति भी संलग्न की जानी होगी।
वर्ष 2017-18 में जिला, संभाग एवं राज्य-स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भी सहभागिता करने वाले खिलाड़ी का आधार कार्ड लेकर अंकित करना अनिवार्य किया गया है।