वाहन की टक्कर से मृत 5 व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । उज्जैन जिले के पांच व्यक्तियों की विभिन्न स्थानों पर वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई थी। मृत व्यक्तियों के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजना के तहत 15-15 हजार रूपये की राशि कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा स्वीकृत की गई है। तराना तहसील के मृतक कमल पिता मांगीलाल की वैध वारिसा श्रीमती विष्णुबाई को, मृतक मांगीलाल की वैध वारिसा पत्नी अंजुबाई को, खाचरौद तहसील के मृतक राहुल के वैध वारिस बनेसिंह को, बड़नगर तहसील के मृतक प्रवीणदास बैरागी के वैध वारिस महावीरदास को तथा उज्जैन के मृतक चिराग के वैध वारिस दुर्गाशंकर को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।