top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय जेल के 179 बन्दी इग्नू की परीक्षा में शामिल होंगे

केन्द्रीय जेल के 179 बन्दी इग्नू की परीक्षा में शामिल होंगे


 

      उज्जैन । केन्द्रीय जेल उज्जैन में परिरूद्ध 179 बन्दी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा जून में आयोजित परीक्षा में एक जून से 20 जून के बीच शामिल होंगे। यह परीक्षा एक जून से प्रारम्भ हो चुकी है। इस परीक्षा में भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में परिरूद्ध बन्दी बीपीपी (बैचलर प्रीपेटरी प्रोग्राम), बीए एवं अन्य प्रमाण-पत्र कार्यक्रम सीएफएन, सीआरडी, सीएएफआई की परीक्षाओं में शामिल होंगे।

      जेल अधीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जेल में परिरूद्ध रहकर बन्दी अपने जेल सेवाकार्य के साथ-साथ प्रबंधन पर इग्नू स्वशिक्षण पद्धति के माध्यम से बीपीपी, जो कि ब्रिज पाठ्यक्रम है, के माध्यम से स्नातक एवं विभिन्न एवं समाज एवं जीवनोपयोगी प्रमाण-पत्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे जेल में परिरूद्ध रहकर बन्दियों द्वारा जो शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि की जायेगी, वह उन्हें रिहा होने के बाद समाज में पुनर्स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a reply