नेशनल लोक अदालत 8 जुलाई को, संपत्तिकर अधिभार में मिलेगी छूट
उज्जैन @ 8 जुलाई को नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। इसमें प्रदेश के नगरीय निकायों में लंबित विभिन्न कर में छूट प्रदान करने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। मप्र नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 162 एवं 163 और मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 130, 131 तथा 132 में निहित शक्तियों को उपयोग में लाते हुए राज्य शासन ने संपत्ति कर अधिभार, जल उपभोक्ता प्रभार के शर्तों के अधीन छूट प्रदान की जाएगी।