top header advertisement
Home - व्यापार << आधी रात से बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, पेट्रोल 1.23 रुपए, डीजल 89 पैसे महंगा

आधी रात से बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, पेट्रोल 1.23 रुपए, डीजल 89 पैसे महंगा



हर 15 दिन पर होने वाले रेट रिवीजन में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए। पेट्रोल 1.23 रुपए और डीजल 89 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट 78.50 रुपए घटा दिए गए हैं। ये सिलेंडर दिल्‍ली में 552.50 रुपए में‍ मिलेगा। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दामों में मामूली बढ़ोत्‍तरी की गई। राज्‍यों में टैक्‍स के हिसाब से रेट अलग-अलग होंगे। नए रेट एक जून से लागू होंगे। 

- इससे पहले 15 मई को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल 2.16 और डीजल 2.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था। 
- बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ग्लोबल मार्केट के हिसाब से रेट का रिवीजन करती है। इसके बाद ये कंपनियां तेल की कीमतें बढ़ाती या घटाती हैं।

चार महानगरों में डीजल और पेट्रोल के नए रेट
शहर    पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)    डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्‍ली    66.01    55.94
कोलकाता    69.52    58.28
मुंबई    78.12    61.58
चेन्‍नई    69.93    59.22
स्रोतः आईओसी

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर कहां-कितना महंगा
- बदले हुए रेट के हिसाब से अब कोलकाता में यह सिलेंडर 570.50 रुपए का पड़ेगा, जबकि मुम्‍बई में यह 554 रुपए का मिलेगा। चेन्‍नई में यह सिलेंडर घट कर 559.50 रुपए का हो जाएगा। राज्यों में नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडरों के रेट में अंतर टैक्स की वजह से आता है।

सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 446.65 रुपए में मिलेगा
- सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम दिल्‍ली में 3.88 रुपए बढकर 446.65 रुपए, कोलकाता में रेट 3.88 रुपए बढ़कर 448.65, मुम्‍बई में 1.41 रुपए बढ़कर 476.97 रुपए और चेन्‍नई में 3.93 रुपए बढ़कर रेट 434.15 रुपए हो गया है।

Leave a reply