शहर के 18 खिलाड़ी दार्जलिंग में करेंगे फेडरेशन कप के लिए मशक्कत
उज्जैन। दार्जलिंग में 2 से 4 जून तक होने वाले दार्जलिंग फेडरेशन कप में हिस्सा लेने के लिए अक्षत इंटरनेशनल स्कूल से 18 खिलाड़ियों की टीम रवाना हुई।
टीम के रवाना होने से पूर्व स्कूल चेयरमेन आनंद पंड्या, समाजसेवी डाॅ. कात्यायन मिश्र, डाॅ. रवि बंसल, डाॅ. पंकज, डायरेक्टर संदीप जोशी ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हें बेस्ट आॅफ लक कहा। कोच कुलदीप सिसौदिया, अनुज पाटीदार एवं बालिका टीम कोच पूर्वा झाला ने बताया कि दार्जलिंग रवाना होने वाले खिलाड़ियों में जानवी चैधरी, वंशिका गुर्जर, भाविका संगतानी, खुशी भावसार, नमन ललावत, सुजल ललावत, लक्ष्य पाटीदार, गौरांग दुबे, मयंक शाक्ला, अक्षत पंड्या, लव आंजना, श्रेयांश जैन, उज्जवल पल्लीवाल, आदित्य सोलंकी, प्रत्युक्त शर्मा, रितेश पाटीदार, सौरभ धनेरिया, बंटी प्रजापत शामिल हैं।