top header advertisement
Home - उज्जैन << एडवांस स्विमिंग में सिखाया कोई डूब रहा हो तो उसे कैसे बचाएं

एडवांस स्विमिंग में सिखाया कोई डूब रहा हो तो उसे कैसे बचाएं


उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग व जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में श्री माधव क्लब स्थित इंद्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर चल रहे तैराकी शिविर के समापन अवसर पर बच्चों को डूबते को बचाने का हुनर सिखाया गया। बच्चों को सिखाया कि जब भी कोई डूबे तो उसे आगे जाने की बजाए बचाने हेतु पीछे से जाएं, खुद को सुरक्षित रखकर डूबने वाले को बचाये, भावुकतावश नहीं बल्कि समझदारी से काम लें, बाल पकड़कर लाए या ठुड्डी पकड़कर लाए, गर्दन नहीं दबाएं। 

कैम्प संयोजक कुतुब फातेमी ने बताया कि शिविर में करीब 200 बच्चों ने एडवांस स्वीमिंग के गुर सीखे। अंतिम दिन उमाकांत महाराज के शिष्य ने सद्गुरू के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिंदगी में एक सद्गुरू जीवन की नैया को व्यवस्थित तरीके से पार लगा देता है। सद्गुरू रूहानी शख्सियत होते हैं जिससे ईश्वर के करीब पहुंचने का जरिया हैं। एनआईएस कोच हरिश शुक्ला, राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक जोशी बाबा एवं सहयोगी कोच राजेन्द्रसिंह चैहान, अजय राजपूत, सौरभ गुप्ता, बंटी, सलोनी ठाकुर, राकेश तिवारी, विक्रम बैटरी, जितेन्द्र कसेरा, अनुष्का चैहान, गोपाल गौतम, शिवाली शर्मा, पूनम, प्रियांशी राठौर आदि के द्वारा बच्चों को स्वीमिंग सिखाई जा रही है। कैम्प समाप्ति पर बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया। कैम्प के सफल संचालन में श्री माधव क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी, जिला तैराकी संघ के कुतुब फातेमी, विक्रमसिंह पटेल, दिनेश हरभजनका, नृसिंह तैराकी दल के दिलीपसिंह तोमर, गोपाल लड्ढा आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। 

Leave a reply