top header advertisement
Home - उज्जैन << शिविरों में सेवा देने वाले चिकित्सकों के साथ लाभार्थियों का सम्मान

शिविरों में सेवा देने वाले चिकित्सकों के साथ लाभार्थियों का सम्मान



डायबिटिक केयर ग्रुप के वर्ष भर के शिविरों का हुआ समापन
उज्जैन। जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में डायबिटिक केयर ग्रुप के सफलता पूर्वक वर्षभर में 12 शिविर संपन्न होने व 31 मई से अगले वर्ष के शिविर के शुभारंभ अवसर पर संपन्न हुए शिविरों के लाभार्थियों तथा सहयोग करने वाले चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सूरजनगर स्थित आरोग्यम आॅनलाईन ईसीजी सेंटर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मीना जोनवाल तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित थे। सोसायटी के महेन्द्र नाहर के अनुसार वर्ष भर में हुए 12 शिविरों में सहयोग करने वाले लाभार्थियों के साथ सहयोग करने वाले डॉ. अनिल, डॉक्टर केतन सेलवाड़िया, डाॅ. निधि प्रपन्ना, मीनल सिरोलिया, डाॅ. खरे, डाॅ. अर्पित ऐरन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आरोग्यम आॅनलाईन ईसीजी सेंटर पर प्रति सोमवार और गुरूवार को विभिन्न प्रोफाईल जांचों के कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ हुआ। जहां विभिन्न प्रकार की प्रोफाईल जांचे विश्वसनीय लैब थायरोकेयर (मुंबई) द्वारा बाजार से आधी दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। सोसायटी सदस्यों द्वारा उनके द्वारा चलाये जा रहे ईजीसी, मेडिकल सेंटर, डायबिटिस केयर ग्रुप के लिए उपयुक्त स्थान हेतु नगर निगम से स्थान उपलब्ध कराने का आग्रह किया यदि स्थान मिलता है तो पैथाॅलोजी सेंटर, फिजियोथेरेपी सेंटर भी शुभारंभ किया जाएगा। जिस पर महापौर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे पुनित कार्य से हम जुड़े यह हमारा सौभाग्य होगा। भविष्य में इस संबंध में कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे। संचालन विक्रांत जैन ने किया। इस अवसर पर संतोष सिरोलिया, राजेश कटारिया, मनोज कोठारी, विजय जैन ,संजय संघवी, प्रदीप पीपाड़ा, तपेश जैन, डॉ अनिल सराफ, कमल जैन, पारस जैन, रवि धींग, अंकुर नाहर, चेतन लुक्कड़, रोमिल जैन, अंकित जैन, प्रकाश मारू, उमेश नाहटा, हर्ष जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a reply