top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर अवकाश से लौटे, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की

कलेक्टर अवकाश से लौटे, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अवकाश से लौटकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने आज बंगला कार्यालय पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की एवं दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम उदय से भारत उदय में प्राप्त आवेदनों के निराकरण उपरान्त एक जून से आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं तथा इसका विवरण पोर्टल पर दर्ज करने को कहा है।

      बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने बताया कि उज्जैन जिले में अभियान के दौरान विभिन्न विभागों को प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदन निराकृत कर दिये गये हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन भी निराकृत हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों को कुल 22364 आवेदन प्राप्त हुए थे। ये सभी विभागीय योजनाओं के थे। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग के लगभग 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से शत-प्रतिशत आवेदन-पत्रों की जांच करके पात्र-अपात्र की श्रेणी बनाकर इनको निराकृत कर दिया गया है। जिन आवेदनों में हितग्राही पात्र पाये गये हैं, उनकी सूचना एवं अपात्र पाये गये आवेदकों को इसकी सूचना ग्राम सभाओं में दे दी जायेगी।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में कोटवार पंजी का नवाचार

      कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में उज्जैन जिले में नवाचार किया गया है। इसके तहत उज्जैन जिले में प्राप्त सभी आवेदनों का विवरण कोटवार पंजियों में दर्ज किया गया है। साथ ही अभियान के दौरान जितने भी अधिकारी ग्राम पंचायतों एवं गांवों में भ्रमण पर गये हैं, उन्होंने भी अपनी टीप कोटवार पंजी में दर्ज की है। इस तरह से अब पंजी का अवलोकन करने से वरिष्ठ अधिकारियों को एक दृष्टि में यह स्पष्ट हो जायेगा कि किस गांव में कितने आवेदनों का निराकरण हो चुका है और वे किस विभाग से सम्बन्धित हैं।

      बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक गांव में एक तालाब निर्माण की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जिन गांवों में शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं है, उन गांवों में पुराने तालाबों के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, श्री केके रावत, अपर आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, होमगार्ड कमांडेंट श्री सुमत जैन, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मुकुल जैन मौजूद थे।

Leave a reply