कलेक्टर ने रामघाट का दौरा कर जल सम्मेलन की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया
आनन्द घर का अवलोकन और प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण भी सीएम के कार्यक्रम में जुड़ा
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 जून को शाम 6 बजे से शिप्रा परिक्रमा यात्रा के समापन अवसर पर रामघाट पर आयोजित जल सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम में शहर में बने हुए वृद्धजनों के लिये बनाये गये नवीन आनन्द घर का अवलोकन तथा बड़नगर तहसील के ग्राम खड़ोतिया में बनाये गये प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण भी शामिल किया गया है।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज शाम को रामघाट पर जाकर जल सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उनको अन्तिम रूप दिया। कलेक्टर ने रामघाट पर आयोजित जल सम्मेलन में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये पर्याप्त कुर्सियां लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने घाट किनारे सुरक्षा की दृष्टि से रस्सा बांधने के लिये कहा है। कलेक्टर ने लगभग 500 वाहनों की पार्किंग कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं। उन्होंने घाट पर सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने, घाटों की साफ-सफाई करने, खुले मंच की व्यवस्था करने तथा जल सम्मेलन के पूर्व शिप्रा परिक्रमा यात्रा की शोभायात्रा दानीगेट से छत्रीचौक, गुदरी एवं हरसिद्धि मन्दिर एवं रामघाट पहुंचने तक आवश्यक भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिये पर्याप्त पुलिस बल लगाने को कहा है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि 3 एवं 4 जून के कार्यक्रम के लिये परिक्रमा मार्ग की सफाई, रामघाट, दत्त अखाड़ा, गुरूनानक घाट, राणौजी की छत्री, घाटों व मन्दिरों पर विद्युत साज-सज्जा आदि के कार्य समय पूर्व पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के आगमन एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था तथा बैरिकेटिंग लगाने को भी कहा है।
बोट से निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शिप्रा तट स्थित रामघाट पर तैनात होमगार्ड की रक्षाबोट से दत्त अखाड़ा एवं रामघाट के किनारों का निरीक्षण किया। उन्होंने होमगार्ड एवं नगर निगम को रामघाट एवं दत्त अखाड़ा के स्नान घाटों पर स्थायी रूप से बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिये हैं, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जा सके एवं डूबने जैसी घटनाएं न हों। निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय, अपर आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री सुमत जैन सहित विभिन्न अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फोटो केप्शन- कलेक्टर रामघाट पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए।