top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 31155 के आसपास, निफ्टी 9625 के करीब

सेंसेक्स 31155 के आसपास, निफ्टी 9625 के करीब


 

कमोडिटी शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजारों ने 7 दिनों की तेजी गंवा दी और कल के कारोबार  डाओ 0.25 फीसदी नीचे बंद हुआ। उधर आज एशिया की मिलीजुली शुरुआत हुई है। कल के कारोबार में  अमेरिकी बाजार फिसल गए और डाओ 50 अंक नीचे बंद हुआ। आईटी शेयरों में तेजी से भी बाजार को कोई सहारा नहीं मिला। वहीं कमोडिटी शेयरों में भी  बिकवाली हावी रही। इस बीच कच्चे तेल में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है जबकि सोना एक महीने के उच्चतम स्तर पर पर पहुंचते हुए 1270 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है।

इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी 9625 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31155 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की चाल भले ही सुस्ताई हो, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़कर 14970 के आसपास पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.17 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिंग शेयरों पर बने बिकवाली के दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.12 फीसदी बढ़कर 23280 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, फार्मा, ऑटो और रियल्टी शेयरों खरीदारी आई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.70 फीसदी बढ़ गया है वहीं निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.40 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.55 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2 अंक की गिरावट के साथ 31155 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी पूरी तरह से सपाट होकर 9625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a reply