top header advertisement
Home - धर्म << “तमसो मा ज्योतिर्गमय”- अज्ञानता के अन्धकार से ज्ञान प्रकाश की ओर- मंथन

“तमसो मा ज्योतिर्गमय”- अज्ञानता के अन्धकार से ज्ञान प्रकाश की ओर- मंथन



“मंथन, फरीदाबाद ने मनाया “तमसो मा ज्योतिर्गमय”
“तमसो मा ज्योतिर्गमय” पर बच्चों ने दर्शायी अद्भुत प्रतिभाएं
अब बच्चों के जीवन में नहीं होगा अज्ञानता का अन्धकार- “तमसो मा ज्योतिर्गमय”
गरीब बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा दे रहा है मंथन
मंथन – दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प
मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा 28 मई 2017 फरीदाबाद, हरियाणा के राजस्थान सेवा सदन, सेक्टर-10, फरीदाबाद में “तमसो मा ज्योतिर्गमय” बड़ी रोचकता से मनाया गया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प “मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र” अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करता संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम है I जिसके अंतर्गत पूरे देश में 18 संपूर्ण विकास केंद्र चलाए जा रहें हैं, जिससें लगभग 2000 बच्चें लाभान्वित हो रहें हैं| प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विविध स्तर जैसे शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर पोषित कर उनमें नैतिक मूल्यों को उन्नत करना हैंI  मंथन में पढ़ रहे छात्रों की अंतर्निहित प्रतिभाओं का विस्तार करने हेतु मंथन सदैव लक्षित रहता है I मंथन द्वारा गरीब बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के साथ- साथ अभावग्रस्त व  बेरोज़गार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए “प्रशिक्षण- सिलाई केंद्र” और “स्याही- प्रौढ़ शिक्षा केंद्र” भी खोले गए हैं|
मंथन की फरीदाबाद, डबुआ कॉलोनी शाखा के लाभार्थी छात्रों ने कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध सामाजिक सन्देश देती हुई एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसके उपरांत सभी आगंतुकों ने नशा न करने की शपथ भी धारण की| वैदिक मंत्रोचारण, नृत्य, गायन इत्यादि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा मंथन के लाभार्थी छात्रों ने सबका मन मोह लिया। इन बच्चों की प्रस्तुति को देखकर ये लग ही नहीं रहा था की उन्हें पहली बार इतना बड़ा मंच मिला हैं| यदि बच्चों को सही समय पर उचित मार्गदर्शन और सहयोग मिल जाए तो जीवन में अज्ञानता का अन्धकार हो ही नहीं सकता|
मंथन के सभी केन्द्रों में उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाले एवं मेधावी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष उपहार दिए गए। नूतन वार्षिकोत्सव में बच्चों की पढाई में आर्थिक सहयोग कर रहे स्पोंसर्स अपने बाचों से भी मिल सके| इन पलों ने सभी को भावुक कर दिया क्योंकि बच्चों की प्रगति को देखकर सभी गद- गद हो रहे थे|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा तिरखा, CPS, हरियाणा, श्री नागेन्द्र भदाना, विधायक, एन. आई. टी. फरीदाबाद, श्री दिनेश अदलखा, चेयरमैन, भारत सर्कार व श्रीमती सुमन बाला, मेयर, जिला-फरीदाबाद| कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिष्ठित खिलाड़ी, स्पोंसोर्स व् लार्सेन एंड टर्बो कॉर्पोरेट के प्रमुख अधिकारी भी विद्यार्थियों की प्रगति व् प्रस्तुति के साक्षी रहे तथा सभी ने मंथन के अतुल्य कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र फोटोबूथ व् प्रदर्शनी रहा जिसने सभी स्पोंसर्स एवं अतिथियों को अपने स्कूल टाइम की याद दिला दी।

Leave a reply