top header advertisement
Home - जरा हटके << 440 वोल्ट का करंट भी है इन पर बेअसर, ये है इलेक्ट्रिक मैन

440 वोल्ट का करंट भी है इन पर बेअसर, ये है इलेक्ट्रिक मैन


अब तक स्पाइडरमैन, सुपरमैन और शक्तिमान जैसे किरदार देखते, सुनते आए हैं, मगर कोई इलेक्ट्रिक मैन भी हो सकता है, इस बारे में अभी तक न सुना है और न ही देखा है। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में ऐसा व्यक्ति सामने आया जिस पर 440 वोल्ट तक का विद्युत करंट कोई असर नहीं करता और उसकी इसी खूबी की वजह से लोग उसे इलेक्ट्रिक मैन कहते हैं। यह शख्स नंगे पैर, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के साथ बिजली के नंगे तार जोड़ देता है। इतना ही नहीं, यह चलते हुए हीटर के एलिमेंट को भी जोड़ देता है। इसे ना तो बिजली का झटका लगता है और ना ही इस पर 440 वोल्ट की लाइट का कोई असर होता है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय नरेश कुमार अपने हैरतअंगेज कारनामे की वजह से चर्चाओं में है। नरेश कुमार पोस्टमार्टम हाउस पर आने वाली डेडबॉडी की चीरफाड़ में डॉक्टर की मदद करते हैं। नरेश कुमार का कहना है कि कुछ साल पहले जब वह मेरठ के चीलघर पर तैनात था तो 11 हजार की लाइन से मौत हुई एक युवक की डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए आई थी। नरेश, डॉक्टर के साथ लाश की चीरफाड़ कर रहा था तभी उसे जोर का झटका लगा और वह डेडबॉडी से दूर जा गिरा। तभी से नरेश के शरीर में नया परिवर्तन आ गया। उस घटना के बाद नरेश के ऊपर जैसे बिजली मेहरबान हो गई। नरेश 440 वॉल्ट बिजली के चालू रहते बिजली के तारो को अपने हाथों से नंगे पैर जोड़ देता है।

शुरू-शुरू में नरेश के परिजनों को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे नरेश के ऊपर कुदरत की महर समझकर परिवार को भी यकीन हो गया कि नरेश को बिजली कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती है। नरेश के भाई प्रमोद, बेटा सोनू और बेटी ज्योति अपने पिता की इस करिश्मे से बेहद खुश हैं. वो चाहते है कि नरेश अपने इस अजीबोगरीब कारनामे से अपने जनपद का ही नहीं बल्कि पूरे संसार में अपने देश का नाम रोशन करे। नरेश कुमार चलती हुई लाइट में बिजली के सभी उपकरण तो ठीक कर ही लेते हैं, बल्कि नरेश द्वारा बिजली छूने पर नरेश के किसी भी हिस्से पर आप टेस्टर लगाकर टेस्टर की लाइट जलती हुई देख सकते हैं।

Leave a reply