राजस्थान का कोटा शहर दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में सातवां
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों की सूची में शामिल हो गई है. मुंबई का इस सूची में दूसरा स्थान है जबकि बांग्लादेश की राजधानी ढाका सबसे पहले स्थान पर है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने संयुक्त राष्ट्र के आवास आंकड़ों के आधार पर यह बात सामने आई है. सातवें नंबर पर राजस्थान का कोटा शहर है. इन आंकड़ों के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला शहर है. यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में 44,500 लोग रहते हैं. इसके बाद भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर का स्थान है जहां प्रति हेक्टेयर 31,700 लोगों का वास है. मुंबई इस मामले में दूसरे स्थान है. इस सूची में 7वें स्थान पर राजस्थान का कोटा शहर भी शामिल है जहां प्रति वर्ग किलोमीटर में 12,100 लोग रहते हैं. सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों की सूची में कोटा सातवें नंबर पर है. इस सूची में कोलंबिया का मेडेलिन शहर तीसरे नंबर पर है. यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 19,700 लोग, मनीला :फिलीपींस: 14,800 लोगों के साथ चौथे स्थान पर रहा. मोरक्को का कासाब्लांका, प्रति वर्गकिलोमीटर 14,200 लोगों के साथ पांचवें, नाइजीरिया का लागोस, 13,300 लोगों के साथ छठे स्थान, सिंगापुर 10,200 लोग के साथ आठवें और इंडानेशिया का जकार्ता शहर प्रति किलोमीटर 9,600 लोगों का निवास स्थान होने के साथ नौवें नंबर पर रहा.