सेंसेक्स 80 अंक ऊपर, निफ्टी 9390 के आसपास
यूएस फेड के मिनट्स से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। कल के कारोबार में एसएंडपी-500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बॉन्ड घटाने की योजना का अमेरिकी बाजारों ने जोरदार स्वागत किया है। यूएस फेड की पॉलिसी दरों में जून में बढ़ोतरी संभव है। पॉलिसी मेकर्स को इकोनॉमी में ग्रोथ लौटने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए यूएस फेड अपनी बैलेंसशीट से बॉन्ड कम करेगा। फेड की 4.5 लाख करोड़ डॉलर के बॉन्ड कम करने की योजना है। उधर यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है वहीं एशियाई बाजार भी पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। इन जोरदार गोलोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 82 अंक और निफ्टी 26 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में बाजार को आईटी, बैंकिग और रियल्टी शेयरों से जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि जोरदार खरीदारी के बीच आज फार्मा शेयरों को जोरदार झटका लगा है। बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 22630 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग के साथ ही एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.43 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.37 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा और मेटल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि मेटल इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ लाल निशान में आ गया है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 82 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 30380 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 9390 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।