top header advertisement
Home - धर्म << ६ साल बाद शहर आएंगे आचार्य मणीप्रभ सागर, अगवानी में उमड़ेगा जैन समाज

६ साल बाद शहर आएंगे आचार्य मणीप्रभ सागर, अगवानी में उमड़ेगा जैन समाज



बीकानेर चातुर्मास के लिए जाते दौरान शहर में एक दिनी प्रवास, शांतिनाथ जैन उपाश्रय में प्रवचन

उज्जैन। दानीगेट स्थित श्री अवंतिपाश्र्वनाथ तीर्थ प्रणेता आचार्य मणीप्रभ सागर जी म.सा. ६ साल बाद ३० मई को शहर पधारेंगे। आगमन पर दानीगेट
स्थित मंदिर से सुबह ८ बजे  मंगल प्रवेश जूलूस निकलेगा। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए छोटा सराफा स्थित शांतिनाथ जी मंदिर पहुंचेगा। यहां धर्मसभा आयोजित होगी। श्वेतांबर जैन समामजन आचार्यश्री की अगवानी करने उमड़ेंगे।
अवंतिपाश्र्वनाथ मारवाड़ी समाज ट्रस्ट अध्यक्ष हीराचंद छाजेड़, ट्रस्टी चंद्रशेखर डागा व जीर्णोद्धार समिति अध्यक्ष पुखराज चैपड़ा के अनुसार आचार्यश्री की अगला वर्षावास बीकानेर राजस्थान में है। पैदल विहार दौरान उनका एक दिनी प्रवास शहर में रहेगा। वे तीर्थ जीर्णोद्धार देखेंगे। साथ ही उनसें प्रतिष्ठा महोत्सव की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी।

Leave a reply