निफ्टी 9480 के ऊपर, सेंसेक्स 235 अंक मजबूत
हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए अच्छी रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9480 के ऊपर पहुंचा है, जबकि सेंसेक्स में 235 अंकों तक की तेजी दिखी है। सेंसेक्स 30700 के करीब नजर आ रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़ा है।
एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 22,886 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी का उछाल आया है। हालांकि फार्मा शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 203 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 30,669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 61 अंक यानि 0.7 फीसदी बढ़कर 9,489 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एलएंडटी, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स 2.9-1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, सन फार्मा, टाटा पावर, गेल, अंबुजा सीमेंट, विप्रो, एसबीआई और मारुति सुजुकी 1.75-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनएलसी इंडिया, भारत फोर्ज और पेज इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 2.6-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जीनस पावर, शक्ति पंप्स, एलेकॉन इंजीनियरिंग, वाटरबेस और भारत बिजली सबसे ज्यादा 6.7-5.25 फीसदी तक उछले हैं।