उज्जैन के 400 से अधिक भक्तों ने मथुरा में किया भागवत कथा का रसपान
उज्जैन। श्री अनंतनारायण नागर धार्मिक ट्रस्ट द्वारा मथुरा में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा में उज्जैन से 400 से ज्यादा भक्तों ने भागवत कथा व
मनोरथों का रस पान किया। समाजसेवी दीपक राजवानी के अनुसार कार्यक्रम में विशेष रूप से स्टाम्पवाला परिवार के मुख्य संयोजक व कार्यक्रम संयोजक विट्ठल नागर, संगीता नागर, बंसीलाल, अनंतनारायण नागर, बालकृष्ण पुरषोत्तम, राधारमण, श्याम माहेश्वरी, आनंद पुरोहित, रामेश्वर नागर, गोलू नागर, कैलाश मूंदड़ा, रामनारायण ईनानी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे। राजवानी ने बताया कि भागवताचार्य अनुराग मुखिया इंदौरवालों के श्रीमुख से श्री अनंतनारायण नागर धार्मिक ट्रस्ट के सौजन्य से नौ दिवसीय भागवत कथा का ब्राह्मण भोजन के साथ धार्मिक नगरी एवं भगवान श्रीकृष्णकी जन्म स्थली मथुरा जतीपुरा में संपन्न हुई। प्रथम दिवसीय प्रातः 8 बजे खस बंगला के दर्शन, दोपहर 1 से 6 बजे तक श्री यमुना चुनरी मनोरथ, शाम 7 बजे नोका विहार के दर्शन, दूसरे दिन प्रातः 11 बजे माखन चोरी के दर्शन व कलश यात्रा, मथुरा में आनंद भयो जय महाकाल की गूंज के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तीसरे दिन भव्य धु्रव चरित्र की महिमा पर आधारित दर्शन, शाम को फूल बंगला के दर्शन चैथे दिवन पनघट लीला के दर्शन व वामन एवं नर्सिंग अवतार पर प्रसंग शाम को दीपदान महोत्सव, पांचवें दिन दान लीला मनोरथ व श्रीकृष्ण की जन्म स्थली में पुनः श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ व रात्रि में नंद महोत्सव, 6 दिवस प्रातः गोरधन पूजन, शाम को अन्नकूट व गिरीराज की परिक्रमा, 7वें दिन प्रातः पालना के दर्शन व चवरी मनोरथ व शाम को रूक्मणी विवाह में सैकड़ों बारातियों ने भाग लिया व धूमधाम से रूक्मणी विवाह कराया। 8वें दिवस फूल मंडली व रास मनोरथ के दर्शन व शाम को सुदामा चरित्र पर मुखिया के मुख से उनका वर्णन, 9वें दिन राजभोग में मेवा बंगला दर्शन व गीता पाठ की पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के साथ समापन हुआ।