निफ्टी 9500 के नीचे, सेंसेक्स 125 अंक लुढ़का
ग्लोबल बाजारों के खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9500 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स में 125 अंकों की गिरावट दिख रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक लुढ़का है।
सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी लुढ़ककर 22,800 के नीचे आ गया है। इसके साथ ही ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 30,533 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 9,483 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, अंबुजा सीमेंट, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, आईटीसी और एसबीआई 1.5-0.7 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, सन फार्मा, आईओसी और विप्रो 1.3-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रेवरेजेज, बजाज फिनसर्व, कमिंस और इलाहाबाद बैंक 4.1-1.7 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सिग्निटी टेक, ताज जीवीके, शिल्पी केबल, डॉल्फिन ऑफशोर और अदानी ट्रांसमिशन 20-4.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।