कनपटी पर तमंचा तान लड़की ले गई दूल्हे शादी के मण्डप से ले गई उठा
हमीरपुर: प्यार और धोखे की घटनाएं समाज में आपने देख होंगी जिसमें प्रेमी अक्सर प्रेमिका को धोखा देकर किसी और से शादी से कर लेता है और पीड़िता अपने भाग्य को कोसती रहती है. लेकिन अब जमाना बदल रहा है. उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि अब धोखा देने वालों की खैर नहीं है. मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक अशोक कुमार जो बांदा के एक निजी क्लीनिक में काम करता है वहीं पर उसको एक लड़की से प्यार हो जाता है. अशोक ने उससे शादी का वादा किया था. लेकिन परिवार के दबाव आगे वह टूट गया और घर आए रिश्ते के लिए उसने हामी भर दी.
उसकी शादी हमीरपुर जिले के गांव भवानीपुर में रहने वाली एक लड़की से तय हो गई. तय तारीख के मुताबिक अशोक की बारात गांव पहुंची और बड़े ही धूमधाम से शादी हो रही थी. बारातियों की आवभगत के बाद जयमाल का भी कार्यक्रम हुआ. बताया जाता है कि अब फेरों की तैयारी हो रही थी और रात के डेढ़ बजे के करीब चढ़ावे का कार्यक्रम चल ही रहा था कि तभी फिल्मी स्टाइल में सनसनाते हुए एक स्कार्पियो कार पंडाल में घुसते चली आई.
पहले तो सबको लगा कि बदमाश आ गए हैं. लेकिन उस कार से दो युवकों के साथ एक युवती तमंचा लेकर उतरती है और अशोक की कनपटी पर सटाकर कहती है कि प्यार हमसे किया और शादी किसी दूसरे यह बर्दश्त नहीं करेंगे.
इसके बाद अशोक की प्रेमिका ने अशोक को इशारे के कहा कि वह कार में जाकर बैठ जाए. जैसे ही अशोक स्कार्पियो में बैठता है उसको साथ लेकर वह तूफानी अंदाजा में वहां से चली जाती है.
इस घटना के दौरान जो कोई भी वहां मौजूद था सन्न रह गया. वहीं बारात भी बिना दूल्हे के साथ रात में ही वापस लौट गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत ऐक्शन में आ गई और पूछताछ के लिए दूल्हा अशोक के भाई सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.
यह घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और हर कोई इसी के बारे में चर्चा कर रहा है. लोगों का कहना है कि अब लड़कियों को कमजोर समझना भूल होगी क्योंकि समय बदल गया है.