top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9500 के आसपास, सेंसेक्स में मामूली गिरावट

निफ्टी 9500 के आसपास, सेंसेक्स में मामूली गिरावट


 

घरेलू बाजारों ने आज भी खुलते ही नए रिकॉर्ड बनाए हैं। निफ्टी ने रिकॉर्ड 9521 का ऊपरी स्तर बनाया, जबकि सेंसेक्स 30620.72 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचा। हालांकि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली हावी होती नजर आ रही है और बाजार थोड़ा फिसल गए हैं। निफ्टी 9500 के थोड़ा नीचे है, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों की कमजोरी दिखी है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सुस्त है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 22,870 के स्तर पर आ गया है। हालांकि मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है, जबकि आईटी शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 30,559 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 9,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी, बॉश, अंबुजा सीमेंट, एलएंडटी, विप्रो और गेल 1.1-0.7 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हीरो मोटो, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और बीएचईएल 3.7-0.9 फीसदी तक उछले हैं।

मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, एनएलसी इंडिया, यूनाइटेड ब्रेवरेजेज, इंडियन होटल और इमामी सबसे ज्यादा 5.5-1.15 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एमआरपीएल, जीई टीएंडडी इंडिया और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 2.7-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में मनाली पेट्रो, पोद्दार हाउसिंग, शिल्पी केबल, आंध्रा बैंक और कैपिटल फर्स्ट सबसे ज्यादा 10.4-3.7 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में करियर प्वाइंट, हाई ग्राऊंड, शोभा, इंडैज रबर और धनलक्ष्मी बैंक सबसे ज्यादा 8.1-5.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply