राहत की खबर : पेट्रोल 2.16 तो डीजल 2.10 रुपये सस्ता
आम लोगों को महंगाई से राहत पहुंचाने वाली खबर मिली है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है. पेट्रोल 2.16 रुपये और डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. नई दरें सोमवार आधी रात से लागू हो गईं हैं.
बीते एक मई को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर दो पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 52 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.39 रुपये और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 1.04 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
देश की सबसे बड़ी ईंधन विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी की गई है. दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 54.90 रुपये प्रति लीटर होगी.