top header advertisement
Home - जरा हटके << खूबसूरत दिखने की चाह में ये मॉडल लगाती है खुद का ही खून

खूबसूरत दिखने की चाह में ये मॉडल लगाती है खुद का ही खून


सुंदर दिखने के लिए लोग कई अजीबोगरीब तरीका अपनाते रहते हैं। कई बार तो लोग प्लास्टिक सर्जरी और बोटेक्स इंजेक्शन तक लगवाते हैं। लेकिन अमेरिका के एरिजोना की रहने वाली 20 साल की मॉडल हैली बाल्डविन खूबसूरत दिखने के लिए अपने खून का इस्तेमाल करती हैं। 

- हैली ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें खूबसूरत और आकर्षक दिखने की काफी चाहत है। इसके लिए वो अपने खून से बना फेस क्रीम इस्तेमाल करती हैं। 
- उन्होंने बताया कि फेस क्रीम बनवाने के लिए सबसे पहले वो त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिलती हैं। इसके बाद उनके हाथों से खून निकाला जाता है, जिसे एक स्पेशल मशीन में फिल्टर किया जाता है। उसके बाद उसमें कस्टम प्रोडक्ट मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है।
- उन्होंने कहा कि इस क्रीम को लगाने के बाद वो काफी आकर्षक लगती हैं। हैली का कहना है कि वो अपने स्किन को लेकर काफी कंसस हैं, वो स्किन को सॉफ्ट और सुंदर दिखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। 
- हालांकि, हेले पहली मॉडल नहीं हैं जिन्होंने स्किनकेयर के लिए ब्लड का यूज किया है। इससे पहले भी अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन और कई दूसरी मॉडल भी इस नुस्खे को आजमा चुकी हैं।

Leave a reply