top header advertisement
Home - जरा हटके << आदियोगी की मूर्ति का नाम हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

आदियोगी की मूर्ति का नाम हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल



ईशा योग फाउंडेशन में स्थित आदियोगी भगवान शिव की 112 फुट की आवक्ष प्रतिमा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा के रूप में दर्ज किया है। गिनीज ने अपनी वेबसाइट पर यह घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 24 फरवरी को तमिलनाडु में कोयंबटूर के बाहरी इलाके में स्थित ईशा योग फाउंडेशन में स्थापित आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया था।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ईशा फाउंडेशन द्वारा स्थापित प्रतिमा को देखने हर दिन हजारों लोग यहां आते हैं।  इसमें कहा गया कि यह 112.4 फुट उंची, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फुट लंबी है जिसका 11 मार्च, 2017 को सत्यापन किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार आवक्ष प्रतिमा योग का स्रोत है और प्रथम योगी या आदियोगी (योग के जनक) के स्वपरिवर्तन के 112 तरीकों का प्रतीक है। ईशा फाउंडेशन देश में इतनी ही उंची 3 और प्रतिमाएं स्थापित करना चाहता है। 

Leave a reply