सेंसेक्स-निफ्टी सपाट, फार्मा शेयरों की पिटाई
घरेलू बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 9420 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 30250 के आसपास है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कोई खास एक्शन नजर नहीं आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी सुस्ती ही दिखाई दे रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दिखाई दे रही है।
फार्मा, मीडिया और रियल्टी शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी टूट गया है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 22,800 के करीब नजर आ रहा है। हालांकि आईटी, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 32 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 30,220 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12.5 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 9,410 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, जी एंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अरविंदो फार्मा, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला 2-0.5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एसबीआई और कोल इंडिया 1.6-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, सन टीवी, हैवेल्स और यूनाइटेड ब्रेवरेजेज 13.5-1.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इलाहाबाद बैंक रिलायंस इंफ्रा, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर, ब्लू डार्ट और रिलायंस कैपिटल 4.25-1.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में फेयरकेम स्पेशल, शिल्पी केबल, स्पाइसजेट, सुंदरम क्लेटन और श्रेई इंफ्रा 7.4-3.2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ओरिएंट बेल, वीआईपी क्लोदिंग, प्लास्टिबेंड्स, राय साहेब मिल्स और ओके प्ले 11.4-5 फीसदी तक उछले हैं।