top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9450 के करीब, सेंसेक्स 30300 के ऊपर

निफ्टी 9450 के करीब, सेंसेक्स 30300 के ऊपर


 

घरेलू बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 9450 के करीब नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 30300 के ऊपर टिका हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9450.65 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 30366.43 तक पहुंचा था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।

मीडिया, मेटल, रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 22,941 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 3.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 30,333 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 9,446.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, हीरो मोटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स 5.2-1.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, गेल, एचयूएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, डॉ रेड्डीज और बीएचईएल 2.25-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में सन टीवी, इमामी, कैडिला हेल्थ और इलाहाबाद बैंक सबसे ज्यादा 5.5-3.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओसीएल इंडिया, कैप्लिन लैब्स, नंदन डेनिम, डालमिया भारत और तमिलनाडु न्यूजप्रिंट सबसे ज्यादा 11.1-7.25 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply