top header advertisement
Home - जरा हटके << ये हैं “जिंदा भूत”, इन्हें छूने से ही किसी की भी हो जाती है मौत

ये हैं “जिंदा भूत”, इन्हें छूने से ही किसी की भी हो जाती है मौत



भूत प्रेत की कई घटनाएं या किस्से कहानियां आपने काफी सुने ही होंगे, पर क्या आप “जिंदा भूतों” के बारे में जानते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको इन जिंदा भूतों के बारे में ही जानकारी दे रहें हैं। वैसे अपने देश भारत में भूत-प्रेत आदि के बहुत किस्से मशहूर हैं, पर आपको जानकार आश्चर्य होगा कि अफ्रीका में भी भूत-प्रेत और जादू टोने का काफी ज्यादा प्रचलन कई वर्षों पहले से रहा है। यहां का काला जादू “वूडू” दुनियाभर में प्रसिद्ध है, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं पश्चिम अफ्रीका के बेनिन शहर के बारे में जहां रहते हैं जिंदा भूत।
आपको हम सबसे पहले यह बता दें कि पश्चिम अफ्रीका बेनिन शहर में एक सोसायटी है जिसका नाम “इगुनगुन” है। इस सोसायटी के सदस्यों को “जिंदा भूत” कहा जाता है। माना जाता है कि यदि कोई इनको छू भी लेता है तो उसकी तुरंत मौत हो जाती है। साथ ही इगुनगुन की भी मौत हो जाती है। इगुनगुन नामक यह लोग अपने शरीर पर ढेर सारे कपड़े लपेट कर चलते हैं।

साथ ही ये लोग अपने चेहरे को भी ढककर ही रखते हैं ताकि इनको कोई पहचान न सके। इगुनगुन का मुख्य कार्य गांव के लोगों में हुए विवादों का फैसला सुनना होता है। असल में लोगों की यह मान्यता है कि इनके सिर पर उन लोगों के पूर्वज आते हैं और वे ही विवाद का फैसला सुनाते हैं, इसलिए लोग इगुनगुन के सुनाए फैसले को ही आखरी तथा बड़ा फैसला मानते हैं।

इगुनगुन के साथ में माइंडर भी चलते है। कहा जाता है कि माइंडर अन्य लोगों को इनके आने की चेतावनी देते हुए सड़क पर चलते हैं, ताकि इनसे कोई टच न हो सकें और जब इगुनगुन आराम करते हैं, तो यही माइंडर व्यक्ति उस स्थान पर पहरा देते हैं। इस प्रकार से इन इगुनगुन को पश्चिमी अफ्रीका में लोग “जिंदा भूत” मानते हैं।

Leave a reply