top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 28 अंक ऊपर, निफ्टी 9300 के आसपास

सेंसेक्स 28 अंक ऊपर, निफ्टी 9300 के आसपास


 

मरीन ले पेन को हराकर इमैनुएल मैक्रॉन फ्रांस के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। इमैनुएल मैक्रॉन के यूरोपीय यूनियन और फ्री-ट्रेड के समर्थक होने से ग्लोबल बाजार को राहत मिली है। इस जीत के बाद मैक्रॉन ने कहा आगे बड़ी चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए पूरे देश का साथ चाहिए। मैक्रॉन की जीत के जश्न में ग्लोबल बाजर में रौनक लौट आई है। दुनियाभर के बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे हैं। एशिया में निक्कई करीब 1.8 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इक्विटी बाजारों की मजबूती का असर सोने पर देखने को मिल रहा है और ये 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया है जबकि क्रूड में पिछले हफ्ते 6.3 फीसदी की गिरावट आई है।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 28 अंक और निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में बाजार को मेटल और रियल्टी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टरों से मजबूती मिल रही है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मालकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

पीएसयू बैंको में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी में आज कुछ सुस्ती देखने को मिल रही है। इसके बावजूद प्राइवेट बैंको में मजबूती के चलते बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 22640 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और एनर्जी शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

हालांकि आज के कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा, रियल्टी और इंफ्रा इंडेक्स लाला निशान में चले गए हैं। फिलहाल निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.01 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 29890 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a reply