निफ्टी 9330 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 125 अंक लुढ़का
एशियाई बाजारों में बिकवाली के चलते घरेलू बाजारों पर भी दबाव बढ़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 9330 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स 125 अंकों तक कमजोर हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की गिरावट दिख रही है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है।
मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 22,700 के नीचे आ गया है। रियल्टी, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 30,001 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,327 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, गेल, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और एलएंडटी 2.8-1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईओसी, बीपीसीएल, कोल इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 1.9-0.25 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, इमामी, टाटा कम्युनिकेशंस, जिंदल स्टील और कमिंस 3.4-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, बर्जर पेंट्स, केनरा बैंक, कैस्ट्रॉल और एलएंडटी फाइनेंस 4.2-1.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में शिल्पी केबल, क्रिधन इंफ्रा, एस्टेक लाइफ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और ग्रीव्ज कॉटन 5-3.6 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सुंदरम-क्लेटन, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, स्पाइसजेट, एनडीटीवी और इंडियाबुल्स वेंचर्स 7.3-5 फीसदी तक उछले हैं।