top header advertisement
Home - व्यापार << महिन्द्रा ने खरीदी तीन पहियो वाली महिन्द्रा स्कॉर्पियो

महिन्द्रा ने खरीदी तीन पहियो वाली महिन्द्रा स्कॉर्पियो


जिंदगी कब और कैसे बदल जाए इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। पिछले दिनों केरला की सड़कों पर एक  ऑटो को अलग अंदाज में देखकर मुंबई निवासी अनिल पानिकेर ने अपने ट्विटर हैंडल से उसकी फोटो खींचकर महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। इसके बाद उसकी तीन पहिया वाली स्कॉर्पियो को न सिर्फ महिंद्रा ने खरीद लिया बल्कि उसे एक नई चार पहिया गाड़ी भी तोहफे के तौर पर दी।

अपने ट्विटर में अनिल ने लिखा कि यह तस्वीर बयां करती है कि स्कॉर्पियो की लोकप्रियता किस कदर लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए है। इस गाड़ी के मोडीफिकेशन से यह दिखता है कि इस आदमी का सपना कितना बड़ा है। 

Leave a reply