कबाड़ से बने इस होटल को मिला अॅवार्ड
वेल्स। अक्सर देखा जाता है जो वस्तुएं अपने काम में नहीं आती है उन्हें कबाड मानकर फेक देते है। माना जाता है कि कूडे के ढेर में डाला गया पुराना सामान को कोई भी काम में नहीं ले सकते। लेकिन आज आपको एक ऐसे होटल के बारे में बता रहे है जो कूडे के ढेर और पुराने सामान से बना हुआ है। पुरानी बोट और रिसाइकिल्ड मटेरियल से बने इस होटल को क्यूप्रिनल्स शेड ऑफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है।
यह होटल ब्रिटेन के वेल्स प्रांत की डाइफ वैली में बना हुआ है। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और आप कहीं घुमने का प्लान बना रहे है यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको बिल्कुल अंदाज ही ऐहसास होगा।
इसमें बेडरूम के अलावा लिविंग और कुकिंग स्पेस भी है। वेल्स प्रांत की डाइफी वैली में बने होटल में एक रात का किराया 45 पोंड (लगभग 3,750 रुपए) है। लेकिन राशन आपको खुद लाना होगा।
डेली मेल की खबर के मुताबिक यह होटल पूरी तरह इको फ्रेंडली है। इसमें कंपोस्ट टॉयलेट है। होटल के मालिक ने ऑनलाइन इस होटल की सारी खूबियां बताने की कोशिश की हैं। इस होटल की छत लकड़ी की बनी हुई है। पुरानी नाव से बने इस होटल में मकड़ी भी हैं।
साल 2011 में स्पेन की राजधानी मैड्रिड में भी एक ऐसा होटल बनाया गया था, जो पूरी तरीके से कूड़े-कबाड़ से बना है। इस होटल में कुल पांच कमरे बने हुए है। इसे जर्मनी के आर्किटेक्चर हा शुल्त्ज ने बनाया है।
उन्होंने समुद्र की लहरों के साथ बहकर आए कचरों को एकत्र कर इस होटल को तैयार किया है। इसमें कूड़े के ढेर और पुराने सामनों के बाजारों से जुटाई हुई चीज़ें भी शामिल हैं।
पुरानी बोट और रिसाइकिल्ड मटेरियल से बने इस होटल को क्यूप्रिनल्स शेड ऑफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है।