निफ्टी 9350 के पार, सेंसेक्स 175 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों की शुरुआत तेज उछाल के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 9361.4 के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स ने 30083.94 तक दस्तक दी।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी मजबूत होकर 22,480 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि मेटल और रियल्टी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 175 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 30,069 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 9,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बैंक ऑफ बड़ौदा, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, ल्यूपिन और एक्सिस बैंक 5.9-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स 0.9-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, ओरिएंटल बैंक, इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया 4.3-2.3 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मेटालिस्ट फोर्जिन, राय साहेब मिल्स, टीबीजेड, मर्क और एम्टेक ऑटो 6-4.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।