निफ्टी 9330 के ऊपर, सेंसेक्स 60 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों के लिए शुरुआत अच्छी रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की तेजी आई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9330 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 30000 के ऊपर जाने में कामयाब रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है।
मेटल, रियल्टी, फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, पावर, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 22,390 के ऊपर पहुंच गया है। हालांकि एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 29,981 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.25 फीसदी तक बढ़कर 9,336 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, ओएनजीसी, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एलएंडटी और डॉ रेड्डीज 2.7-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस, आईटीसी, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और एचडीएफसी 0.8-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुवरीज, कमिंस, ओबेरॉय रियल्टी, ओरेंकल फाइनेंशियल और पीरामल एंटरप्राइजेज 4.9-1.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, बायोकॉन, टोरेंट फार्मा, बर्जर पेंट्स और सन टीवी 3.75-0.8 फीसदी तक टूटे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में राय साहेब मिल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एरो ग्रीनटेक, स्टैम्पेड कैप और ईपीसी इंडस्ट्रीज 9.7-4.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शिल्पी केबल, पॉलिप्लेक्स कॉर्प, उत्तम गाल्वा, एम्टेक ऑटो और आइनॉक्स लीजर 10-2.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।