निफ्टी 9330 के करीब, सेंसेक्स 30000 के पार
घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9330 के आसपास पहुंचा है, जबकि सेंसेक्स 30000 को पार करने में कामयाब हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।
आईटी, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 22,385 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 116 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 30,035 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 9,331.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और टीसीएस 2.3-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एसीसी, अंबुजा सीमेंट, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचयूएल 2.7-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में ओरिएंटल बैंक, इमामी, जिंदल स्टील और यूनियन बैंक 1.8-1.3 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मोरपीन लैब, उत्तम गाल्वा, एम्टेक ऑटो, फ्यूचर एंटरप्राइजेज और एस्ट्रा माइक्रोवेव 9.4-7.7 फीसदी तक उछले हैं।