top header advertisement
Home - जरा हटके << 106 साल की अम्मा सीखाती है यूट्यूब पर खाना बनाना !

106 साल की अम्मा सीखाती है यूट्यूब पर खाना बनाना !


हैदराबाद। आज की यंग जनरेशन को सोशल मीडिया का मास्टर माना जाता है जबकि उनके माता-पिता और दादा-दादी की जनरेशन के लिए यह एक मुश्किल काम है। लेकिन आंध्र प्रदेश की एक 106 साल की वृद्धा है जो दुनिया की सबसे उम्रदराज यूट्यूबर बनकर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार मस्तालम्मा नाम की यह वृद्धा तब मशहूर हो गईं जब उनके कुकिंग वीडियोज को सोशल मीडिया पर पसंद किया जाने लगा। रातोंरात मस्तालम्मा यूट्यूब फेम बन गई। कंट्री फूड नाम के उनके यूट्यूब चैनल पर वो अक्सर कई मजेदार व्यंजन बनाती नजर आ जाती हैं। उनके चैनल को अब तक 2.50 लाख से ज्यादा लोग सबस्क्राइब कर चुके हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

उनके इस चैनल को उनका पड़पोता के लक्ष्मण चलाता है। यह वृद्धा आंध्र प्रदेश की कृष्णा जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं। अपने बारे में डाले गए एक वीडियो में उन्होंने अपने बारे में बताया है साथ ही उनके जन्मदिन का वीडियो भी काफी पसंद किया गया था।

Leave a reply