सेंसेक्स 110 अंक टूटा, निफ्टी, 9300 के करीब
दिग्गज टेक कंपनियों के नतीजों से पहले कल के कारोबार में नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ लेकिन ईसीबी दरों में बदलाव नहीं होने से यूरोपीय बाजार फिसल गए हैं। उधर एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। दिग्गज टेक कंपनियों के नतीजों से पहले अमेरिका में अच्छी रैली देखने को मिली है। कुछ टेक कंपनियों ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं। वहीं अल्फाबेट, अमेजन, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आने अभी बाकी हैं। उधर लीबिया में उत्पादन शुरू होने से क्रूड में दबाव संभव है।
इन मिलेजुले ग्लोबल संकोतों के बीच भारतीय बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सेंसेक्स 110 अंक और निफ्टी करीब 35 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। बाजार में आज बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि ऑटो और फार्मा शेयर बाजार को कुछ सहारा दे रहे हैं।
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है।
प्राइवेट बैंकों में बने बिकवाली के दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 22245 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि पीएसयू बैंकों में मजबूती दिख रही है जिसके चलते निफ्टी की पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1.02 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरन निफ्टी के ऑटो, फार्मा और मेटल इंडेक्स में बढ़त देखनो मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 110 अंक यानि 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 29920 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 9310 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।