top header advertisement
Home - जरा हटके << बार्बी जैसा दिखने के जूनून में इस लड़की ने खर्च कर दिये लाखों रूपये

बार्बी जैसा दिखने के जूनून में इस लड़की ने खर्च कर दिये लाखों रूपये


लंदन। हर लडकी की ख्वाहिश होती है कि वह खूबसूरत दिखे। इस के लिए कई प्रकार के जतन करती है। इन दिनों एक्टर्स से लेकर आम लोग तक चेहरे की सर्जरीज करवाने में लगे हुए है। लॉस एंजिलिस की रहने वाले ओफेलिया वैनिटी ने ह्मूमन बार्बी डॉल जैसी दिखने के लिए 22 लाख रुपए खर्च कर डाले। आपको बता दें कि अपनी बॉडी को और परफेक्ट करने के लिए वो और भी सर्जरी करवाना के लिए तैयार है। 

ओफेलिया का कहना है कि वो हमेशा ही बार्बी की तरह दिखना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि जब मैं छोटी थी तो क्रिसमस और बर्थडे पर मुझे हर साल बार्बी डॉल मिलते थे। उन डॉल्स के साथ खेलना मुझे काफी पसंद था। उन्होंने बताया कि उनसे मेरा लगाव इतना बढ़ गया कि मुझे उनकी तरह दिखने की चाहत होने लगी।

उन्होंने बताया कि करीब चार साल में उन्होंने अपने होंठ, आंख, नाक और चेहरे पर काफी इंजेक्शन लगवाए और सर्जरी करवाई। उन्होंने बताया कि मेरी आंख नेचुरली बड़ी है, लेकिन मैं इसे और खूबसूरत बनाना चाहती हूं। ओफेलिया ने अपनी बॉडी को ऐसा बनाने के लिए 22 लाख रुपए खर्च किए हैं।

ओफेलिया ने डॉल की तरह दिखने के लिए पहले मेकअप करना शुरू किया और उसी तरह कपड़े पहनने लगी। बढ़ती उम्र के साथ उनमें कई बदलाव हुए और वे लगभग बार्बी जैसी दिखने लगी।

साल 2009 में पहली बार उन्होंने अपने चेहरे पर बोटोक्स इंजेक्शन लगवाया। हालांकि उस वक्त थोड़ी नर्वस भी थीं, लेकिन उनकी ख्वाहिश ने उन्हें हिम्मत नहीं हारने दिया।

Leave a reply