top header advertisement
Home - उज्जैन << सब्जी मंडी बंद, अनाज मंडी चालू रहेगी

सब्जी मंडी बंद, अनाज मंडी चालू रहेगी



उज्जैन। कृषि उपज मंडी समिति अंतर्गत सब्जी मंडी में कृषि उपज उतारने के दौरान किसान का हम्मालों से विवाद होने एवं व्यापारियों द्वारा आलू प्याज मंडी नीलाम नहीं करने के कारण आज 27 अप्रैल से आलू, प्याज, लहसन मंडी बंद रहेगी। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार जल्द ही बातचीत कर मंडी चालू कराने के प्रयास किये जाएंगे। तब तक कृषकों से निवेदन है कि वे कृषि उपज आलू-प्याज एवं लहसुन विक्रय हेतु मंडी में लेकर नहीं आए। बोरमुंडला के अनुसार अनाज मंडी यथावत चालू रहेगी।

Leave a reply