top header advertisement
Home - उज्जैन << अभद्र व्यवहार का आरोपी टीआई लाइन अटैच, पुलिस अधिकारी के दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ था वायरल

अभद्र व्यवहार का आरोपी टीआई लाइन अटैच, पुलिस अधिकारी के दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ था वायरल


 

उज्जैन । गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने इंदौर में एक वरिष्ठ नागरिक के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने वरिष्ठ अफसरों से प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान सुनिश्चित करने को कहा है। 

गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह  ने यह कदम सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखने के बाद उठाया है। इस वीडियो में वाहन चैकिंग के दौरान इंदौर के राजेन्द्र नगर ब्रिज पर थाना प्रभारी (यातायात) एम.पी. ओझा एक वरिष्ठ नागरिक के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। गृह मंत्री श्री सिंह ने घटना से संबंधित जानकारी लेकर थाना प्रभारी श्री ओझा को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए। मामले की जाँच का जिम्मा इंदौर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री धनंजय शाह को सौंपा गया है।

Leave a reply