top header advertisement
Home - उज्जैन << दो लाख 93 हजार मै.टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया

दो लाख 93 हजार मै.टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया


 

441 करोड़ रूपये किसानों के खाते में जमा

      उज्जैन । समर्थन मूल्य पर उज्जैन जिले में गेहूं की खरीदी जारी है। जिले में अब तक 59 हजार किसानों को उपार्जन हेतु एसएमएस भेजे गये हैं। इसके विरूद्ध 29 हजार 330 किसानों ने अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्रों पर जाकर बेचा है। जिले में 26 अप्रैल की स्थिति में दो लाख 93 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। जिले में खरीदे गये गेहूं का मूल्य 473 करोड़ रूपये है। इसके विरूद्ध किसानों को 441 करोड़ रूपये का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खातों में किया जा चुका है।

      जिले खरीदे गये समर्थन मूल्य के गेहूं का परिवहन भी जारी है। अब तक दो लाख 72 हजार 583 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन कर स्कंध को विभिन्न गोडाउनों में पहुंचा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की स्थिति में घट्टिया तहसील में 32 हजार 714 मै.टन गेहूं, तराना तहसील में 47 हजार 476 मै.टन, महिदपुर तहसील में 52 हजार 966 मै.टन, खाचरौद तहसील में 18 हजार 917 मै.टन, नागदा तहसील में 29 हजार 574 मै.टन, बड़नगर में 62 हजार 996 तथा उज्जैन तहसील में 39 हजार 916 मै.टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है।

Leave a reply