‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’, अपर मुख्य सचिव श्री मीना द्वारा जनौर में चैक डेम के निर्माण कार्य का शुभारंभ
नरसिंहपुर | ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रेमचंद मीना ने जनपद पंचायत करेली के ग्राम जनौर में चैक डेम के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को किया। उन्होंने चैक डेम निर्माण के लिए कुदाल से मिट्टी खोदकर कार्य की शुरूआत की। इसमें कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल और सरपंच ग्राम पंचायत जनौर कल्पना राजेन्द्र पटैल ने भी योगदान दिया। चैक डेम का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- मनरेगा के तहत किया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम जीएस धुर्वे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जीएस खटीक, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. केके द्विवेदी, तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, सीईओ जनपद पंचायत राजीव लघाटे, एपीओ जिला पंचायत अनिल पटैल, अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।