पेड़ पर छाई आम की बहार कि वजन से झुक गया पेड़ !
सीहोर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में दशहरी आमों से लदा पेड़ 79 साल पुराना है। 150 फीट लंबा और 92 फीट चौड़ाई में फैले इस पेड़ में इस बार इतने आम लगे है कि वजन से उसकी टहनियां जमीन पर आ गई हैं। डालियां टूट न जाएं इसलिए खेत मालिक किसान बाबूलाल कुशवाह ने 48 बल्लियों का सहारा लगाया है।1938 में भोपाल से लाकर खेत में लगाए थे 7 पौधे, दो ही बचे I
कुशवाह ने बताया कि 1938 में उनके पिता स्व. मोहन लाल कुशवाह ने भोपाल से 7 पौधे लाकर लगाए थे। इनमें से दो पौधे ही बचे। उन्होंने बताया कि आम के पकने के बाद उसका वजन डेढ़ सौ से दो सौ ग्राम का होता है। इस पेड़ से एक सीजन में 4 क्विंटल आम निकल जाता है।