पंचक्रोशी यात्रियों को मिठाई खिलाई, ठंडा जल पिलाया
उज्जैन। रंजीत हनुमान मंदिर पर सागर चिल्ड वाटर की ओर से पंचक्रोशी यात्रियों को मिठाई एवं ठंडा जल वितरण किया गया। इस अवसर पर महेश सोलंकी, जगदीश राठौर, सचिन सोलंकी, बिंदु सोलंकी, संतोष सुरावत, ललित, लखन, सुनील, रोहित आदि ने सहयोग किया।