सहकारिता विभाग की अनूठी पहल, दायित्व का उत्कृष्ट निर्वहन करने वालों के फोटो चस्पा कर देंगे सम्मान
उज्जैन। अधिकारी-कर्मचारी काम में तेजी लाएं तथा हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करे इसलिए सहकारिता विभाग द्वारा अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां प्रतिमाह अब उन अधिकारी कर्मचारियों के फोटो सूचना पटल पर चस्पा होंगे जो उत्कृष्ट कार्य करेंगे। जिसकी शुरूआत अप्रैल माह से कर भी दी गई। मार्च माह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी अधिकारियों के फोटो नोटिस बोर्ड पर चस्पा किये हैं।
जिला सहकारी संघ प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार उपायुक्त सहकारिता डाॅ. मनोज जायसवाल के निर्देशन में प्रतिमाह कार्यालय में सौंपे गए दायित्व में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मान देते हुए कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उनके नाम सहित फोटो प्रदर्शित किये जाएंगे। माह मार्च 2017 में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले कर्मचारी विनायक राजुरकर, सहनिरीक्षक नारायण बोहरे, एवं अनिल गाडवे के चित्र सूचना पटल पर प्रदर्शित किये गये। डाॅ. जायसवाल के अनुसार यह प्रयोग अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किये जाने हेतु किया गया है।