पंचक्रोशी यात्रियों का स्वागत
उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा मंगलवार को पंचक्रोशी यात्रियों के नगर आगमन पर कोयला फाटक हीरा मील गेट के पास मंच से पुष्प वर्षा कर एवं स्वल्पाहार भेंट कर स्वागत किया गया। पंचक्रोशी यात्रियों का स्वागत एमआईसी सदस्य श्री मांगीलाल कडे़ल, झोन अध्यक्ष सुश्री विनिता शर्मा, पार्षद श्री मीना बाथवी, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, श्री मनोज पाठक, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी, श्री दिलीप दवे, श्री पुरूषोत्तम शर्मा आदि द्वारा किया गया।
उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु पुराना पटवारी स्कूल इंदौरगेट की खुली भूमि, देवासगेट बस स्टेण्ड, नूतन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल की खुली भूमि, छत्रीचौक पानी की टंकी के सामने की खुली भूमि एवं पुराना निगम कार्यालय गोपाल मंदिर टेंडर आमंत्रित किये गए ।
उक्त स्थानां की वाहन पार्किंग ठेके के लिये प्राप्त टेंडर मंगलवार को दोपहर 03.05 पर उपस्थित प्रस्थापकों के समक्ष खोले गए। टेंडर बॉक्स में से कुल 12 नग लिफाफे प्राप्त हुए जिसमें देवासगेट बस स्टेण्ड व पुराना निगम कार्यालय गोपाल मंदिर के लिये कोई प्रस्थापना प्राप्त नहीं हुई।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन, श्री जयसिंह राजपुत, श्री तोफिक खान, श्री धीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।